Uttarpradesh : योगी सरकार ने असद-गुलाम मुठभेड़ की जांच न्यायिक आयोग को सौंपी – The Hill News

Uttarpradesh : योगी सरकार ने असद-गुलाम मुठभेड़ की जांच न्यायिक आयोग को सौंपी

खबरें सुने

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की झांसी में हुई मुठभेड़ की जांच दो सदस्यीय न्यायिक आयोग को दे दी गई है। मुठभेड़ पर उठ रहे सवालों के बीच योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। उधर, अतीक-्शरफ मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है।

सरकार ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा को आयोग का अध्यक्ष, जबकि पूर्व डीजी विजय कुमार गुप्ता को सदस्य बनाया है। आयोग 26 अप्रैल को झांसी जाकर मामले की जांच शुरू कर सकता है। बता दें, कि प्रयागराज में 15 अप्रैल को पुलिस अभिरक्षा में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच के लिए भी सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।

वहीं, इससे पहले 13 अप्रैल को झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र स्थित पारीछा बांध के पास एसटीएफ ने असद और गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। दोनाें के पास से अत्याधुनिक ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर और पी-88 वॉल्थर पिस्टल भी बरामद की गई थी। एनकाउंटर के बाद डीएम झांसी ने सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव को मजिस्ट्रेटी जांच सौंपी थी। फिर भी विपक्षी दल इस मुठभेड़ पर तमाम सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *