प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की बीवी जैनब फातिमा के सरेंडर की अटकलें तेज हो गई है। शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरी ताकत लगा दी है लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही। माना जा रहा है वह कभी भी चुपके से कोर्ट में सरेंडर कर सकती है।
गुरुवार को भी चकिया से प्रयागराज और कौशांबी समेत प्रतापगढ़ में भी पुलिस और एसटीएफ ने शाइस्ता की तलाश में कई सर्च आपरेशन चलाये, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इस बीच शाइस्ता को अदालत में सरेंडर कराने के लिए वकीलों की नई टीम तैयार की गई है। उधर, जिला कचहरी में पुलिस फोर्स शाइस्ता के लिए मुस्तैद रही । अतीक-अशरफ का कत्ल होने के बाद जनाजे में शामिल होेने के लिए भी वह नहीं पहुंची, जबकि पुलिस को भी उन दोनों के आने की पूरी संभावना थी। इसके बाद पुलिस ने करेली, कसारी-मसारी के अलावा धूमनगंज, पूरामुफ्ती, कोखराज में तमाम गांव में अतीक के रिश्तेदार रहते हैं जहां शाइस्ता के छिपे होने की आशंका है। घर-घर खोजबीन के बाद भी गुरुवार शाम तक शाइस्ता मिली नहीं।
यह पढ़ेंःआपरेशन मर्यादा : तीर्थ स्थलों पर मर्यादा तोड़ी तो पुलिस भेजेगी जेल