नई दिल्ली। एअर इंडिया के एक पायलट ने अपनी गर्ल फ्रेंड को कॉकपिट में सैर कराई तो वो डीजीसीए की रडार पर आ गया है। दरअसल, पायलट ने DGCA सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया। पायलट ने केबिन क्रू से कहा था कि जब उनकी मित्र कॉकपिट में आए तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाए। यह मामला 27 फरवरी का बताया जा रहा है।
दरअसल, किसी भी बाहरी व्यक्ति को कॉकपिट में घुमाना डीजीसीए के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करना है। यहां तक कि पायलट ने अपनी महिला मित्र को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाया। इसके खिलाफ किसी ने डीजीसीए में शिकायत दर्ज करा दी। हालांकि, इस मामले को लेकर एयरलाइन के प्रवक्ता ने कोई सफाई नहीं दी है। इसी बीच डीजीसीए ने फ्लाइट के पायलट को समन भेजकर 21 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था।
यह पढ़ेंःuttarpradesh : अतीक की पत्नी शाइस्ता कभी भी कोर्ट में कर सकती है सरेंडर, पुलिस सर्तक