himachal : बिंदल को हिमाचल भाजपा की कमान, राणा की जगह सिद्धार्थन बने संगठन महामंत्री – The Hill News

himachal : बिंदल को हिमाचल भाजपा की कमान, राणा की जगह सिद्धार्थन बने संगठन महामंत्री

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के चार महीने बाद प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री को बदल दिया है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर डॉ. राजीव बिंदल पर भरोसा जताया है। डॉ. बिंदल इस बार नाहन से विधानसभा चुनाव हार गए, लेकिन केंद्र ने उनको भरोसेमंद माना। इसी तरह से भाजपा ने संगठन महामंत्री पवन राणा को बदलकर दिल्ली से सिद्धार्थन को बुलाकर उन्हें यह कमान दी है। दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद सिद्धार्थन को अब शिमला में चुनौतियों का पहाड़ चढ़ना पड़ेगा।

हिमाचल प्रदेश में करीब एक दशक तक संगठन महामंत्री रहे पवन राणा राज्य में भाजपा के एक खेमे के कई नेताओं को अखरते रहे। पूर्व मंत्री एवं ज्वालामुखी के पूर्व भाजपा विधायक रमेश ध्वाला के तो वह कई बार निशाने पर रहे। मगर संगठन में उनकी गहरी पकड़ के चलते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उनकी योग्यता का इस्तेमाल राष्ट्रीय राजनीति में करना चाहते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें इसी योजना के तहत दिल्ली बुलाया गया है।

यह पढ़ेंःhimachal : संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट का सुक्खू सरकार को नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *