देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। बुधवार सुबह हल्की बारिश और तेज अंधड़ से पारा अचानक लुढ़क गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ व बूंदाबांदी के आसार हैं। जिसे देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बीते एक सप्ताह से उत्तराखंड में मौसम शुष्क होने से पारा कई इलाकों में 40 डिग्री तक जा पहुंचा, जिससे लोग गर्मी से बेहाल हो गए। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में आज से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम बदल सकता है।
यह पढ़ेंःsame gender marriage : सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर मोदी सरकार को आपत्ति