
मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र के मेहूंवाला का है। यहां कुछ युवक कॉल सेंटर बना रहे थे, लेकिन अचानक वहां पांच युवक और दो युवतियां पहुंचीं। उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। खुद को पत्रकार बताया और न्यूज चलाने की बात कही। खबर रोकने की मांग के बदले उन्होंने पचास लाख रुपये मांगे। कर्मचारी उनके सामने हाथ जोड़ने लगे तो बात पांच लाख रुपये तक आ गई और सौदा तय हो गया। इस बीच यश शर्मा नाम का युवक वहां से यह कहकर निकला कि पैसे लेने जा रहा है। लेकिन, वह सीधे आईएसबीटी चौकी पहुंच गया और पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सातों युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बताया कि वे सब न्यूज पोर्टल चलाते हैं। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि सबके खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कॉल सेंटर किसी गलत काम के लिए खोला जा रहा था। ऐसे में एसओजी को कॉल सेंटर की जांच का जिम्मा दिया गया है। आरोपियों के मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है।
इनके खिलाफ मुकदमा
-अमन कुमार (न्यूज बदलाव)
– सलमान (न्यूज ट्रू मीडिया)
-रंजीत सिंह (न्यूज बदलाव)
-परवेज अंसारी (राइजिंग पोस्ट)
-सोनिया बालियान (राइजिंग पोस्ट)
-बॉबी (इंडिया न्यूज चैनल)
-रोहिना (खबर 24)