breaking news : प्रेमनगर में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या – The Hill News

breaking news : प्रेमनगर में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या

देहरादून।  प्रेमनगर स्थित घर में अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस को महिला का शव ड्राइंग रूम में खून से लथपथ मिला, जबकि घर का सारा सामान व्यवस्थित है। ऐसे में पुलिस लूट की आशंका से इनकार कर रही है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।

घटना प्रेमनगर के विंग नंबर एक की है। यहां संकरी गली में 11 नंबर मकान में मंजीत कौर (78) अकेली रहती थीं। मंजीत कौर एफआरआई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से रिटायर हुई हैं। उनकी बड़ी बेटी बलविंदर कौर दिल्ली में और छोटी इंदरप्रीत कौर फरीदाबाद में रहती हैं। इंदरप्रीत कौर रोजाना अपनी मां को फोन करती थीं। उन्होंने बुधवार को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। इस पर उन्होंने शाम छह बजे पड़ोसी को यह बात बताई। पड़ोसी ने जाकर देखा कि दरवाजा खुला हुआ था। घर में जाकर देखा तो सारी लाइटें बंद थीं। अंदर ड्राइंग रूम की उन्होंने लाइट जलाई तो मंजीत कौर औंधे मुंह पड़ी थीं। उनके आसपास खून पड़ा था।

कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि घर का सामान व्यवस्थित है, इससे लग रहा है कि हत्या करने वाला यहां पर लूट के इरादे से नहीं आया था। मंजीत कौर के भाई ने भी बताया कि उनकी बहन जहां कीमती सामान रखती थीं, वह भी सब व्यवस्थित है। ऐसे में पुलिस ने घर में आने जाने वालों के बारे में पता लगाना शुरू कर दिया है। पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *