
अमेरिकी सरकार ने देश में तीन साल से लागू कोविड पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और नेशनल इमरजेंसी को खत्म कर दिया है। बाइडन प्रशासन ने इसी साल जनवरी में एलान किया था कि वह कोरोना महामारी के हालात और मामलों की समीक्षा करने के बाद निर्णय लेंगे। जनवरी 2020 में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से इसे लागू किया गया था।
व्हाइट हाउस की प्रेस रिलीज में कहा गया कि 10 अप्रैल 2023 को राष्ट्रपति बाइडन ने एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया, जिससे कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रीय आपातकाल समाप्त हो गए हैं। प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सांसद पल गोसर ने पेश किया गया था और सदन में इसके पक्ष में 229 वोट पड़े थे, जबकि खिलाफ में 197 वोट होने की वजह से इसे पास कर दिया गया था। सीनेट में भी इस प्रस्ताव को 68-23 के अंतर से पास करा लिया गया था।
राष्ट्रपति बाइडन की ओर से नए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर के बाद अब जो कानून लागू हुआ है, उसके तहत अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल और सार्वजनिक स्वास्थ्य इमरजेंसी भी खत्म हो गई है।