देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लैंड जिहाद, अतिक्रमण देवभूमि में नहीं होंगे। जो हुए हैं उसपर कार्रवाई की जाएगी। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से रेसकोर्स स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कालेज के मैदान में श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने यह बातें कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से जनहित में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। वर्ष 2025 यानी राज्य स्थापना के रजत जयंती तक सरकार ने नशे से देवभूमि को मुक्त करने के लिए ड्रग्स फ्री देवभूमि का संकल्प लिया है। माता पिता बच्चोंं को पढ़ाई के लिए भेजते हैं लेकिन उनमें से कई नशे की लिप्त में आ जाते हैं। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से पर्यावरण, नशामुक्ति को संदेश देते कार्य सराहनीय हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में मास्टर प्लान हो अथवा गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे इन पर सरकार प्रमुखता से कार्य कर रही है।र कार्रवाई होनी चाहिए।