देहरादून। इस वर्ष चारधाम यात्रा में चलने वाले व्यवसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड फिटनेस जांचने के बाद जारी होंगे। ग्रीन कार्ड बनाने के लिए पोर्टल https://greencard.uk.gov.in/ सोमवार से शुरू हो गई है। पोर्टल में ग्रीन कार्ड बनाने से जुड़ी जानकारी डालने और फीस जमा करने के बाद एक रसीद जारी होगी। इसे लेकर आवेदकों को आरटीओ कार्यालय जाना होगा, जहां वाहन की फिटनेस के बाद ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंःIPL : जौनसार के अजीत सिंह ने ड्रीम 11 में जीते 1.40 करोड़
प्रदेश में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होंगी, जिसमें व्यावसायिक वाहनों के कागजात और फिटनेस जांचने के बाद ग्रीन कार्ड जारी होगा।आवेदक को ग्रीन कार्ड बनाने के लिए जारी विभागीय वेबसाइट पर जाना होगा। यहां वह अपने वाहन का नंबर और चेसिस नंबर डालेगा। ऐसा करने से वाहन साफ्टवेयर से वाहन की सारी जानकारी आ जाएगी। यह भी पता चल सकेगा कि वाहन के सभी कागजात सही हैं या नहीं। इसके बाद वह आनलाइन फीस जमा करेगा, जिस पर उसे एक रसीद मिलेगी। यात्रियों को सहूलियत देने के लिए परिवहन विभाग का यह पोर्टल पर्यटन विभाग की वेबसाइट में भी खुल सकेगा। यहां यात्रा का पंजीकरण कराने वाले यात्रियों को ग्रीन कार्ड बनाने का विकल्प भी नजर आएगा, जिसमें जाकर वे उपरोक्त प्रक्रिया अपनाते हुए ग्रीन कार्ड की रसीद प्राप्त कर सकेंगे।