देहरादून। तीन दिन से लगातार हो रही वर्षा से रविवार को कुछ राहत मिली है। सोमवार को देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में धूप खिली, लेकिन मौसम विभाग ने दोपहर बाद फिर मौसम बदलने की आशंका जताई है। मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हाे सकती है। इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें-IPL : जौनसार के अजीत सिंह ने ड्रीम 11 में जीते 1.40 करोड़
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम बदला रह सकता है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।