uttarpradesh : भाजपा उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को भी देगी टिकट – The Hill News

uttarpradesh : भाजपा उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को भी देगी टिकट

लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने साफ कर दिया है कि निकाय चुनावों में पार्टी मुस्लिम प्रत्याशी भी उतारेगी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया जाएगा। पार्टी जीत के मंत्र के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी, ऐसे में जहां चुनाव जीतने के मुस्लिम प्रत्याशी जरूरी होगी वहां उसे टिकट दिया जाएगा।

उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में इस फैसले से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि निकाय और सहकारिता चुनाव का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 100 बूथ पर 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। राहुल गांधी विवाद पर चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के लिए अभद्र शब्द कहे थे इसलिए न्यायालय ने उन्हें दो वर्ष की सजा सुनाई है। कोर्ट के आदेश से राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हुई है। जब वे सांसद नहीं हैं तो बंगला खाली करना ही होगा।कांग्रेस का यूपी में कोई भविष्य नहीं है। राहुल को राजनीति विरासत में मिली लेकिन उनकी सोच छोटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *