himachal : हिमाचल युंका के 112 पदाधिकारी हटाए, राहुल के समर्थन में हुई रैली में नहीं पहुंचे थे – The Hill News

himachal : हिमाचल युंका के 112 पदाधिकारी हटाए, राहुल के समर्थन में हुई रैली में नहीं पहुंचे थे

शिमला। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यदोपति ठाकुर सहित 112 पदाधिकारी पदभार मुक्त कर दिए गए हैं। यह कठोर कार्रवाई नई दिल्ली में राहुल गांधी के समर्थन में युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की एवज पर की गई है। युकां के प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली ने निष्कासन का पत्र जारी किया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से हुई कार्रवाई की जद में प्रदेश कार्यकारिणी के एक उपाध्यक्ष, 20 महासचिव, 29 सचिव और चार संयुक्त सचिव आए हैं। 47 विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त अध्यक्ष भी पद से हटा दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंःhimachal : धारा 118 में संशोधन, अब जमीन पर मकान या उद्योग लगाने को तीन नहीं पांच साल के समय

 

पदभार मुक्त किए गए अधिकांश युवा कांग्रेस पदाधिकारी सीएम सुक्खू के करीबियों में से हैं। पदभार मुक्त किए गए पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष रजनीश मेहता, महासचिव अंकुश ठाकुर, राहुल चौहान, बलविंद्र कंवर, देवेंद्र राजटा, दोरजे अंगरूप, कंवर सिंह, सौरभ कटोच, पंकज मिन्हास, राकेश कुमार, सचिव कंवर, सचिन ठाकुर, शशि कपूर, विजेंद्र पंडित, विनय हेटा, सौरभ शर्मा, विजय ठाकुर, विशाल नेगी और सुक्रांत भाटिया शामिल है। सचिवों में अजय राणा, अमृत सिंह, अरिकेश, आजाद गुमरा, अश्वनी शर्मा, दलीप सिंह चौहान, गगनदीप, हेमराज ठाकुर, इशान सिंघा, समलेश कुमार, करणजीत अत्री, कुलदीप ठाकुर, महेश्वर, मनीष चौहान, मनीष ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, नितिश कुमार, नितिश राणा, पंकज कपूर, पुनीत राणा, ऋषभ कौल, रितेश आजाद, रोहित सिंह, सचिन ठाकुर, तेजेंद्र ठाकुर, विकास लठ्ठ, विकास शर्मा, विक्रम सिंह ठाकुर और वीरेंद्र सिंह को पदभार मुक्त किया गया है। संयुक्त सचिव नितिन हांगटा, पवन, प्रथम लखनपाल और समर सिंह राणा भी पद से हटाए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *