breaking news : स्नातक की छात्रा से पांच लाख की साइबर ठगी, व्हाट्सएप पर आया था मैसेज – The Hill News

breaking news : स्नातक की छात्रा से पांच लाख की साइबर ठगी, व्हाट्सएप पर आया था मैसेज

देहरादून। देहरादून की एक युवती को पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने पांच लाख 12 हजार रुपये की ठगी कर ली। युवती की शिकायत पर वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वसंत विहार के थानाध्यक्ष होशियार सिंह पंखोली के अनुसार विजय पार्क निवासी प्रगति भटनागर स्नातक की पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम नौकरी भी तलाश रही थी। 10 मार्च को उसके व्हाट्सएप नंबर पर पार्ट टाइम नौकरी के लिए मैसेज आया। उसने नंबर पर संपर्क किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि एक वेबसाइट पर उनका एकाउंट बनाएंगे जिसके लिए कुछ रुपये लगेंगे। धनराशि शेयर बाजार में लगाई जाएगी। फायदा होने पर निवेश किए गए मूलधन के साथ ही मुनाफे का कुछ हिस्सा भी उन्हें दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंःbreaking news : पैराडाइज कैंप से नवविवाहिता अचानक गायब, रात में गंगा किनारे वीडियो कॉल पर कर रही बात, अचानक चीखी और गायब

 

इसके बाद युवती ने बीते 12 से 16 मार्च तक अपने और अपनी बहन के खाते से पांच लाख 12 हजार रुपये निकालकर ठग के बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने कहा कि उन्हें जमा की गई मूल धनराशि तभी मिलेगी, जब वह दो लाख 66 हजार रुपये और जमा करेंगी। तब युवती को ठगी का एहसास हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *