cabinet : समय से कैबिनेट बैठक का एजेंडा नहीं मिलने से मंत्री नाराज, सीएम धामी ने सीएस को निर्देश 48 घंटे पहले हर हाल में मिले एजेंडा

देहरादून। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष समय पर कैबिनेट का एजेंडा न मिलने का मसला उठाया। मंत्रियों को कहना है कि एजेंड़ा समय से नहीं मिलने से वह कैबिनेट एजेंड़े पर अध्ययन ही नहीं कर पाते। इसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि सभी मंत्रियों को बैठक से 48 घंटे पहले एजेंडा मिल जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने एजेंडा देरी से मिलने पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को घेरा। इसका असर कैबिनेट में लिए जाने वाले फैसलों पर पड़ता है।

ये भी पढ़ें..breaking news : धामी मंत्रिमंडल की बैठक में गैरसैंण सत्र में आने वाले बजट को मंजूरी, सरप्लस रहेगा बजट

उत्तर प्रदेश सचिवालय अनुदेश 1982 के नियम 11(2) के अनुसार, मंत्रिमंडल की बैठक से दो दिन पूर्व मंत्रियों को एजेंडा प्राप्त हो जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, अब मंत्रिपरिषद अनुभाग की ओर से सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों को समय पर कैबिनेट नोट भेजने के निर्देश जारी होंगे। कई विभाग कैबिनेट बैठक से ऐन पहले अपने प्रस्ताव मंत्रिपरिषद विभाग को भेजते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *