देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार की गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में राज्यपाल के बजट अभिभाषण को मंजूरी मिल गई है।
यह भी पढ़ेंःbreaking news : किसी समाज या राज्य की रीढ़, उसकी सशक्त महिलाएं ही हैं-सीएम धामी
इन प्रस्तावो पर लगी मोहर
-सोलर पॉलिसी क़ो मिली मंजूरी
-गैरसैण सत्र में आने वाले बजट क़ो मिली मंजूरी
-सर प्लस रहेगा बजट
-पर्यटन नीति का कैबिनेट के सामने हुआ प्रेजेंटेशन
-राज्यपाल के अभिभाषण क़ो मंजूरी
-राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा ना आने पर अधिकारियो क़ो पड़ी फटकार
-दूरसंचार, और श्रम विभाग की सेवा नियमावली क़ो मंजूरी
-राजस्व और अलग अलग विभागों की कब्जो की जमीनों क़ो लेकर सीएम की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी