ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ अब भारत के लिए अहमदाबाद में होने वाला चौथा टेस्ट मैच निर्णायक रहेगा। हालांकि जीत के बाद भी आस्ट्रेलिया चार मैचों की सीरीज में 2-1 से पिछड़ रहा है।
यह पढ़ेःG-20 : चीन के विदेश मंत्री किन गैंग आएंगे भारत, लेंगे जी-20 देशों की बैठक में भाग
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला था। उसने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह के खेल में ही एक विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच में आस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथेन लियोन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में भारत के तीन विकेट और दूसरी पारी में आठ विकेट लिये थे। दोनों देशों के बीच अब चौथा टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।