बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री किन गैंग जी-20 देशों की बैठक के लिए भारत का दौरा करेंगे। किन गैंग भारत में होने वाले विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के लिए आएंगे। चीन ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर बताया कि 2 मार्च को नई दिल्ली में होने जा रहे सम्मेलन में किन गैंग शामिल होंगे।
एक प्रेस वार्ता के दौरान चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, “जी-20 को वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रमुख चुनौतियों पर ध्यान देना चाहिए। चीन यह सुनिश्चित करने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करने को तैयार है कि जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक बहुपक्षवाद पर सकारात्मक संदेश भेजे।”
यह भी पढ़ेंः pakistan : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन देगा 70 करोड़ डॉलर का कर्ज