देहरादून। केदारनाथ यात्रा के लिए जिला प्रशासन और जिला पंचायत ने घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी व पालकी की नई दरें घोषित कर दी हैं। दरों में वृद्धि करने से घोड़ा-खच्चर मालिकों और पालकी उठाने वालों को राहत मिलेगी।
यह पढ़ेंःchardham yatra : चार धाम यात्रा के लिए टैक्सी की नई किराया दरें तय