LAC : सीमा पर अगर चीन ने की कोई हरकत तो मकूल जवाब देगी भारतीय सेना- ले. जनरल द्विवेदी – The Hill News

LAC : सीमा पर अगर चीन ने की कोई हरकत तो मकूल जवाब देगी भारतीय सेना- ले. जनरल द्विवेदी

नई दिल्ली। चीन सीमा पर सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत ने आज चेताया है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि चीन सीमा पर भारत में लगातार संघर्ष की चीनी घटनाओं के चलते हम हमेशा तैयार रहते हैं। लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि एलएसी पर यथास्थिति को एकतरफा रूप से बदलने के किसी भी कोशिश का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।

यह भी पढ़ेंःTest Match: आस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को नौ विकेट से हराया, चौथा और निर्णायक टेस्ट अहमदाबाद में

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि एलएसी पर फिलहाल स्थित स्थिर बनी हुई है और आगे भी भारतीय सेना के प्रयास रहें कि स्थिति में बदलाव न हो। अगर चीन कोई हरकत करता है तो उसे मकूल जवाब दिया गया। भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि देश की सीमा की रक्षा करने के लिए बीएसएफ, आईटीबीपी और अन्य सीएपीएफ के बीच इंटर एजेंसी कॉपरेशन के बेहतर परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि एलएसी पर रक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनिंग अभियान भी जवानों के लिए चलाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *