अरबपति एलन मस्क फिर से एक बार दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक 187 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मस्क ने एक बार फिर दुनिया के नबंर एक अरबपतिबन गए हैं। उन्होंने फ्रेंच लग्जरी ब्रांड लुइस वित्तों के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे कर दिया है। वहीं अडानी समूह के गौतम अडानी 38 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।