देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा के लिए इस बार नौ एविएशन कंपनियों के साथ अनुबंध किया जाएगा। इसके लिए एविएशन कंपनियों से दो मार्च तक निविदाएं मांगी है। कंपनियों का चयन और किराया तय होने के बाद अप्रैल से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने की संभावना है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से केदारनाथ हेली सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बार भी नौ कंपनियों के साथ ही हेली सेवा के लिए तीन साल का अनुबंध किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में प्रतिदिन यात्री संख्या निर्धारण पर आज होगी बैठक, केदारनाथ में प्रतिदिन 15 हजार, बदरीनाथ में18 हजार, गंगोत्री में 9000, यमुनोत्री में 6000 संख्या का प्रस्ताव
जिसमें किराये की दरें, हेली सेवा में अनुभव व अन्य तकनीकी मानकों के बाद ही कंपनी का चयन किया जाएगा। यूकाडा का प्रयास है कि मार्च में अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल माह से हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जा सकती है। इस बार हेली सेवाओं के किराये में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभावित है। बीते तीन सालों से हेली सेवा का किराया नहीं बढ़ा था। टिकटों की बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी जा रही है।