चारधाम यात्रा में प्रतिदिन यात्री संख्या निर्धारण पर आज होगी बैठक, केदारनाथ में प्रतिदिन 15 हजार, बदरीनाथ में18 हजार, गंगोत्री में 9000, यमुनोत्री में 6000 संख्या का प्रस्ताव

खबरें सुने

देहरादून। पर्यटन विभाग ने इस बार चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की प्रतिदिन संख्या तय कर प्रस्ताव बना दिया है। केदारनाथ धाम के लिए प्रतिदिन 15 हजार, बदरीनाथ के लिए 18 हजार, गंगोत्री के लिए 9000, यमुनोत्री के लिए 6000 संख्या तय करने का प्रस्ताव है। इसपर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुहर लग सकती है।
यह भी पढ़ेंःchardham yatra : चार धाम यात्रा के लिए आज से शुरू हुआ आनलाइन पंजीकरण
बैठक में चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधा, केदारनाथ धाम में यात्रियों के ठहरने, बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क तय करने, बसों का प्रबंधन, घोड़ा खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, पैदल मार्गों पर गरम पानी की व्यवस्था, शेड, बिजली व पेयजल की आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत समेत कई व्यवस्थाओं पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं, चारधाम यात्रा में ऑनलाइन पंजीकरण और चारधामों की धारण क्षमता की बाध्यता का होटल एसोसिएशन ने विरोध किया है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *