देहरादून। फर्जी डॉक्टर प्रकरण के मास्टर माइंड इमलाख का गोरखधंधा उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान तक ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैला था। इमलाख के मुजफ्फरनगर स्थित बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज में पुलिस को यूक्रेन के कॉलेजों की एमबीबीएस डिग्रियां मिली हैं। पुलिस अब डिग्रियों की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है।
बता दें कि 10 जनवरी को एसटीएफ ने फर्जी डॉक्टर प्रकरण का खुलासा कर मास्टरमाइंड इमलाख को गिरफ्तार किया था। पुलिस जब इमलाख को रिमांड पर मुजफ्फरनगर स्थित बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज और उसके बताए अड्डों पर लेकर गई तो वहां फर्जी डिग्रियां, लेटर पैड, 51 मुहर बरामद हुईं। इमलाख के विदेश कनेक्शन को देखते हुए अब पुलिस उसके पासपोर्ट की जांच करेगी। साथ ही यह पता लगाएगी कि अभी तक वह किन-किन देशों की यात्रा कर चुका है। डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि यूक्रेन के अलावा अन्य देशों में भी इमलाख के कनेक्शन खंगाले जाएंगे। फर्जी डॉक्टर डिग्री मामले में उत्तराखंड चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद अब परिषद के दो पूर्व डायरेक्टर भी रडार पर हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं के कार्यकाल में फर्जी रजिस्ट्रेशन हुए थे।
यह भी पढ़ेंः fake degree : बीएएमएस की जाली डिग्रियां बेचकर इमलाख ने कमाए 90 करोड़