#joshimath : बढ़ी चिंता, जोशीमठ की जेपी कालोनी में फूटी जलधारा में फिर बढ़ा पानी का प्रवाह

खबरें सुने

देहरादून। आपदाग्रस्त जोशीमठ की जेपी कालोनी में 3 जनवरी से फूटी जलधारा से पानी का प्रवाह अचानक फिर से बढऩे लगा है। इससे आपदा राहत कार्य में जुटे तंत्र की चिंता बढ़ा दी है। 48 घंटे में पानी का प्रवाह ढाई गुना बढ़कर 250 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) हो गया है।

जेपी कालोनी में दो जनवरी को फूटी जलधारा से निरंतर गादयुक्त पानी निकल रहा है। पहले दिन इसका प्रवाह 550 एलपीएम था। बुधवार को यह घटकर 100 एलपीएम पर आ गया था, लेकिन अब इसमें फिर से वृद्धि हुई है। यद्यपि, इसके पीछे कारण क्षेत्र में हुई बर्फबारी व वर्षा को माना जा रहा है। सरकार ने जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों में से 130 को 36 किलोमीटर दूर पीपलकोटी में पुनर्वासित करने का निश्चय किया है। भूगर्भीय जांच में वहां की भूमि उपयुक्त पाई गई है। इस बीच पीपलकोटी के निवासियों के बीच वहां पुनर्वास को लेकर विरोध के सुर भी उभरे हैं।

सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा के अनुसार जल्द ही पीपलकोटी के निवासियों से बातचीत की जाएगी। उनकी बात सुनी जाएगी और यदि कोई आशंका है तो उसका निवारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- #joshimath : जोशीमठ आपदा प्रभावित परिवारों को बसाया जाएगा पीपलकोटी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *