देहरादून। राज्य सरकार ने जोशीमठ के आपदा प्रभावितों में से 130 परिवारों को पीपलकोटी में स्थायी तौर पर पुनर्वासित करने का निर्णय लिया है। अस्थायी पुनर्वास के प्रति प्रभावितों ने रुचि नहीं दिखाई थी, जिसके चलते अब सरकार पीपलकोटी में स्थाई पुनर्वास की संभावनाएं तलाश रही है। जोशीमठ में साढे आठ सौ से अधिक प्रभावित परिवार राहत शिविरों में ठहराए गए हैं। असुरक्षित हो चुके भवनों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का क्रम जारी है। दरारों के कारण जेपी कालोनी के 15 भवनों तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-#joshimath : जोशीमठ के लिए केंद्र से एक हजार करोड़ से अधिक के राहत पैकेज की उम्मीद