breaking news: लिवइन में दूसरे समुदाय के युवक संग रहती युवती हुई प्रेग्‍नेंट, बोली- शादी करो, तो प्रेमी बोला- पहले धर्म बदलो – The Hill News

breaking news: लिवइन में दूसरे समुदाय के युवक संग रहती युवती हुई प्रेग्‍नेंट, बोली- शादी करो, तो प्रेमी बोला- पहले धर्म बदलो

देहरादून। शादी का झांसा देकर देहरादून का एक युवक नौशाद लंबे समय तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। गर्भवती होने पर युवती ने जब शादी की बात कही तो नौशाद ने उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। पीड़िता ने जब इससे इन्कार किया तो आरोपित उसे छोड़कर चला गया। युवती की तहरीर के बाद पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक व उसके पिता और भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

इंस्पेक्टर पटेलनगर कोतवाली सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि शुक्रवार को एक युवती ने तहरीर दी है कि वह पिछले डेढ़ वर्ष से नौशाद कुरैशी के साथ संस्कृति लोक कालोनी में लिव इन में रह रही है। इस दौरान नौशाद ने उसके साथ शादी करने का वादा किया। जब भी वह शादी की बात करती वह बात को टाल देता था। जब वह गर्भवती हो गई तो नौशाद ने उसका गर्भपात कर दिया और जल्द शादी करने की बात की। कुछ समय बाद जब वह फिर से गर्भवती हो गई तो नौशाद ने कहा कि शादी से पहले उसे मतांतरण करना होगा। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपित नौशाद ने गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं वह उसे छोड़कर चला गया।

पीड़ित ने जब आरोपित नौशाद के पिता जाहिर कुरैशी व भाई शहनवाज को यह बात बताई तो उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की और घर से भगा दिया। आरोपित नौशाद लगातार उस पर मतांतरण का दबाव बना रहा है। इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि नौशाद को संस्कृति लोक क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-breaking news: कनाडा से दूल्हा पहुंचा ऋषिकेश, गंगा किनारे रचाई हरिद्वार की प्राची शर्मा से शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *