breaking news : रुड़की की दो बहनों का अपहरण कर मसूरी के एक होटल में किया दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार – The Hill News

breaking news : रुड़की की दो बहनों का अपहरण कर मसूरी के एक होटल में किया दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

रुड़की।  रुड़की की दो नाबालिग बहनों का अपहरण कर उनके साथ मसूरी के होटल में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।  पुलिस ने कलियर से पीड़ित बहनों को बरामद कर तीन आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए तीन आरोपित सिविल अस्पताल के अस्थाई कर्मचारी रह चुके हैं। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को 16 जनवरी को तहरीर दी थी। जिसमे बताया था कि उसकी दो नाबालिग पुत्री 15 जनवरी से गायब है। तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ेंः- breaking news: नैनीताल के कोटबाग में तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, बच्ची गंभीर हालत में भर्ती

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी। मंगलवार की शाम रुड़की पुलिस ने सूचना के आधार पर कलियर से दोनों बहनों को बदहवाश हालत में बरामद कर लिया। बहनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रामपुर कोतवाली गंगनहर निवासी वसीम, कोटा मुरादनगर थाना कलियर निवासी शाहरुख,,तथा शिवपुरम, आजाद नगर कोतवाली गंगनहर रुड़की निवासी सचिन के नाम बताए।

उन्होंने बताया कि तीनों युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ कार से मसूरी ले गए थे और वहां एक होटल में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया। मंगलवार की शाम युवक उन्होंने उन्हें कलियर में छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए। पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर शाम तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि आरोपितो से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः- BREAKING NEWS: दरोगा भर्ती घोटाले में निलंबित 20 दरोगाओं पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, 120 दरोगा जांच के दायरे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *