नैनीताल। जिले के कोटाबाग में तीन साली की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि कोटाबाग के एक रिसॉर्ट में निर्माण कार्य के लिए बिहार और बंगाल के मजूदर काम कर रहे हैं। वहीं इस बच्ची के माता- पिता भी मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को दोपहर दो बजे के लगभग बच्ची के माता- पिता बच्ची को खून से लथपथ हालत में कोटाबाग सीएचसी लेकर पहुंचे। लेकिन यहां उसकी हालत देखते हुए उसको प्राथमिक उपचार देखर उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: रणबीर सिंह हत्याकांड के पांच दोषियों को सर्वोच्च न्यायालय से मिली जमानत
कोटाबाग से बच्ची को हल्दवानी एसटीएच लाया गया। यहां के बच्ची भर्ती किया गया है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। यहां के डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म हैं, जिससे लग रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। साथ ही बच्ची के पीठ पर भी रगड़ के निशान हैं। डॉक्टर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टी की है।
कोटाबाग की इस गंभीर घटना जिसमें तीन साली की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामला सामने आया है, को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। बच्ची के माता- पिता ने दुष्कर्म की पुष्टी के बाद कोटाबाग चौकी में उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने भी अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी करवा दिया है।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: सहसपुर में किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार