देहरादून। धामी सरकार ने प्रसिद्ध गीतकार, कवि, लेखक और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी को राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। उत्तराखंड सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि गीतकार प्रसून जोशी इससे पहले भी धामी सरकार द्वारा ‘उत्तराखंड गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किये गये थे। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को किया राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
यह भी पढ़ेंः- पवनदीप राजन को सीएम पुष्कर ने बनाया उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर