मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को किया राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त – The Hill News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को किया राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त

खबरें सुने

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त कर दिया है। उन्होंने इस दौरान ऋषभ पंत को वीडियो कॉल के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेक्षित की साथ ही भेंट के लिए आमंत्रित किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है। वहीं ऋषभ पंत ने इस मौके पर खुद को मिली इस जिम्मेदारी के लिए आभार प्रकट किया। आपको बता दें ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्तूबर 1997 को रुड़की में हुआ था। इनका पैतृक गांव पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गांव में है। ऋषभ पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं और इन्हें भारत का ‘गिलक्रीस्ट’ कहा जाता है। पंत ने भारत के लिए अभी तक खेले 35 टेस्ट मैचों में 39.71 के औसत से 1549 रन बनाए हैं, जबकि 18 वनडे में उन्होंने 33.06 के औसत से 529 और 41 टी20 मुकाबलों में 23.07 के औसत से 623 रन बनाए हैं। हालांकि, वनडे और टी20 फोरमैट में उनका प्रदर्शन नाम के अनुरूप नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने टेस्ट में कुछ ऐसी पारियां खेलीं, जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *