देहरादून। दो दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चमोली जिले के औली में हैं। सीमांत क्षेत्रों में तैनात भारतीय सेना का जवानों के साथ रक्षा मंत्री दशहरा पर्व मनाएंगे।
आज सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ ने चमोली के सेना बेस कैंप में दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजन किया। इसके बाद रक्षा मंत्री सेना की अग्रिम चौकियों की और रवाना हो गए। राजनाथ आज चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयदशमी मनाएंगे।