देहरादून। उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी वर्षा का है अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी में सात अक्टूबर को प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर पौढ़ी गढ़वाल अल्मोड़ा चंपावत नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दस अक्तूबर के बाद उत्तराखंड से मानसून विदा हो जाएगा।
मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों और ट्रेकिंग पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।वसात अक्टूबर को बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट है। इस दौरान नदी-नालों के उफान पर आने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी दी गई है। साथ ही कुछ दिन पर्वतारोहण न करने की सलाह दी गई है।