शिमला। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को जारी बयान में बताया कि ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 4000 करोड़ रुपये की परियोजना में केंद्र सरकार 75 प्रतिशत व हिमाचल सरकार 25 प्रतिशत खर्च वहन करेगी।
अनुराग ने कहा हिमाचल में बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए प्रयासरत हूं। हमीरपुर तक रेललाइन पहुंचाने के लिए 2015 में केंद्र सरकार के सामने मांग रखी थी। 2016 में रेलवे मंत्रालय ने ऊना-हमीरपुर रेललाइन का प्रारंभिक सर्वे करवाया। इस परियोजना के निर्माण में जो भी तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं, उसे सुलझा लिया गया है। पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में थे तो मैंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से अनुरोध कर उन्हें अपने निवास स्थान पर आने का निमंत्रण दिया था।