गोरखपुर। पीपीगंज के माथाबारी की रहने वाली शिवकुमारी देवी और उनकी दो बेटियां गुडिय़ा व कंचन ने पिता पर उन्हें दर-दर सड़क पर भटकने के लिए छोड़ने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पिता ने तीन शादियां की हैं। गुडिय़ा व कंचन ने बताया कि वर्ष 1994 में उनके पिता ने उनकी मां के साथ शादी की। उनकी मां को पता नहीं था कि उनका पति पहले से शादीशुदा है।
कंचन की मां से शादी करने से पहले भी एक महिला से शादी की थी और उससे उसके तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। उन्हें धोखा देने के बाद उनके पिता ने उनकी मां से शादी की और अब उनकी मां व उन्हें घर से निकालकर उसने तीसरी शादी कर ली है। उससे भी उसे बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने ननिहाल में रहती हैं। पिता की इस हरकत के चलते वह पाई-पाई को मोहताज हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक छोटी होने के कारण वह थाने पर नहीं आ सकी थीं, लेकिन बड़ी होने पर जब उन्हें अपनी जिम्मेदारी का आभास हुआ तो वह थाने पर आकर पिता के विरुद्ध तहरीर दिया है। पीपीगंज थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।