धर्मशाला। आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा जिला कांगड़ा सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद कांगड़ा में भी आप को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। हालांकि हिमाचल में आप का अभी कोई जनाधार नहीं है, लेकिन आम आदमी पार्टी को लेकर कांग्रेस और भाजपा से आहत नेता उत्साहित हैं। जिला कांगड़ा में 15 विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं को आम आदमी पार्टी में शहद दिखने लगा है। ऐसे में पूर्व में पारियां खेल चुके व एक दल से दूसरे दल के व दूसरे दस से तीसरे के बन चुके नेता भी आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहे हैं। ऐसे में जिला कांगड़ा में आम आदमी पार्टी में ऐसे नेताओं का प्रवेश होना शुरू हो गया है जो जनाधार रखते हैं। जबकि कई भाजपा व कांग्रेस के दमदार नेता आम आदमी पार्टी का दामन थामने को तैयार हैं, लेकिन उससे पहले सरकार व संगठनों का रुख देख रहे हैं।