Uttarakhand breaking: साइबर ठगों ने आनलाइन खरीददारी के नाम पर एंठे दो लाख – The Hill News

Uttarakhand breaking: साइबर ठगों ने आनलाइन खरीददारी के नाम पर एंठे दो लाख

देहरादून। पार्सल भेजने व आनलाइन टाइल्स मंगवाने के नाम पर साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों को एक लाख 78 हजार रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शालिनी एन्क्लेव, बद्रीपुर जोगीवाला निवासी पद्म कुमार वर्मा ने बताया कि 26 फरवरी को उन्हें अपने बेटी को एक पार्सल भेजना था। इसके लिए उन्होंने गूगल पर कोरियर कंपनी का नंबर ढूंढा और उस पर फोन किया। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि कोरियर भेजने के लिए पहले पांच रुपये का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। उसने एक लिंक भेजा और फार्म भरने को कहा। लिंक खोलकर उन्होंने पांच रुपये भरे तो उनके खाते से अलग-अलग किश्तों में एक लाख छह हजार रुपये कट गए। इस मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *