ऊधमसिंहनगर। विदेशी शराब के तस्करों ने उत्तराखंड में अपने जाल बिछा दिया है। ऊधमसिंहनगर जिले की पुलभट्टा पुलिस ने की लाखों की स्कॉच शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वीवीआईपी नंबर प्लेट लगाकर मंहगी कार में अवैध शराब लाकर उसे कुमाऊं में बेचने वाला यह गिरोह गुरुग्राम से नेटवर्क चलाता है। पुलिस ने वीवीआइपी नंबर लगी इनोवा कार के साथ बरामद शराब सीजकर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।
शंकर फार्म के पास पुलिस ने सोमवार रात घेराबंदी कर वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान इनोवा कार नम्बर यूपी 38 ई 0001 को रोक जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से जॉनी वाकर, शिवास रीगल, रेड लेबल, स्वीडिश वोदका आदि ब्रांड की महंगी स्कॉच शराब बरामद कर ली।
पुलिस ने कार सवार दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने अपने नाम शाहरुख पुत्र इंतजार मियां निवासी वार्ड नंबर 20 भूत बंगला थाना रुद्रपुर व आमिर खान पुत्र शहादत खान निवासी वार्ड नंबर 20 थाना रुद्रपुर बताया। उनके कब्जे से पुलिस ने कार में रखी 10 पेटियां 120 बोतल महंगी अवैध शराब बरामद कर ली। बरामद की गई शराब की उत्तराखण्ड बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपया आंकी जा रही है।