Uttarakhand Breaking: चीला नहर में डूबे दिल्ली के दो युवक, ऋषिकेश आए थे घूमने

ऋषिकेश: दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आ रहे दिल्ली निवासी के दो युवक चीला नहर में डूब  गए हैं। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों को नहर में तलाश रही है।

सोमवार को दिल्ली से चार दोस्त घूमने के लिए ऋषिकेश आ रहे थे। हरिद्वार से बाया चीला आने वाले मार्ग के जरिए यह चारों लोग ऋषिकेश की ओर आ रहे थे। शाम करीब पांच बजे चीला जलाशय से पूर्व नहर में एक युवक प्रमोद (25 वर्ष) पुत्र विनोद निवासी नगली विहार नजफगढ़ दिल्ली पानी लेने के लिए नहर की ओर गया। इस दौरान उसका पैर फिसला वह नहर में बहने लगा। दोस्त को बहता देख इनका साथी पंकज (25 वर्ष) पुत्र अनूप सिंह सेक्टर 16 बी बीएसएफ फ्लौट द्वारिका नई दिल्ली उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया। वह भी नहर में डूब कर गायब हो गया। साथ आए दोस्तों निशांत और कमल निवासी नजफगढ़ नई दिल्ली ने वहां मौजूद लोग को मदद के लिए बुलाया। स्थानीय लोग की और से लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को सूचना दी गई। मंगलवार को फिर से युवकों की तलाश के लिए अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *