देहरादून। यूक्रेन के युद्धग्रस्त क्षेत्रों में उत्तराखंड के 15 छात्र फंसे हुए हैं। शासन की ओर से फंसे हुए छात्रों की जानकारी दी गई। उत्तराखंड के 286 छात्रों में से अब तक 240 छात्र वतन वापसी कर चुके हैं। 15 छात्र युद्ध ग्रस्त क्षेत्र और 31 यूक्रेन की सीमा पर फंसे हुए हैं। छात्रों में चंपावत का एक, देहरादून के छह, नैनीताल और पौड़ी के एक-एक, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी के तीन-तीन छात्र फंसे हुए हैं।