देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात प्रदेश के विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण रहेगी। मुख्यमंत्री धामी श्रेष्ठ उत्तराखंड 2025 के अपने विजन को पीएम मोदी के साथ साझा करेंगे। यह भी माना जा रहा है कि वह 22 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा कर उन्हें केदारधाम के कपाट खुलने के दिन आमंत्रित भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंःbreaking news : राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण के लिए धामी सरकार लाएगी अध्यादेश
मुख्यमंत्री धामी रविवार दोपहर देहरादून से दिल्ली रवाना हुए। माना जा रहा है कि राज्य के विकास के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के साथ चालू वित्तीय वर्ष के बजट में किए गए प्रविधानों को लेकर पीएम को अवगत करवाएंगे। सरकार ने उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य तय किया है। इस क्रम में मुख्यमंत्री राज्य के लिए कुछ नई केंद्र पोषित योजनाएं स्वीकृत करने का भी आग्रह कर सकते हैं।