कराची। पाकिस्तान में बढती महंगाई ने भुखमरी के हालात पैदा कर दिये हैं। सरकार के मुफ्त आटा देने की स्कीम के लिए लोग एख दूसरे को मार रहे हैं। राशन के आगे जान की कीमत कुछ नहीं है। पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को कराची में राशन बांटने के दौरान भगदड़ मचने से तीन बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढेंःearthquake : नेपाल में 4.5 तीव्रता का आया दूसरा भूकंप
अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ की घटना तब हुई, जब राशन बांटने के समय कुछ लोगों ने अनजाने में बिजली के तार पर पैर रख दिया, जिसके बाद लोग एक दूसरे को धक्का देकर भागने लगे और इस दौरान कुछ लोग नजदीकी नाले में गिर गए। अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित 12 लोग भगदड़ में मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।