शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना के 100 नए मामले आए हैं। प्रदेश में भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनकर जाने की सलाह दी गई है। हालांकि, केंद्र सरकार से राज्य में अभी तक कोरोना को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं।
हिमाचल सरकार ने कोरोना के मामले बढ़ते देख बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर लोगों को आगाह किया है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। ज्यादा जरूरी होने पर मास्क पहनकर जाएं और हाथों को सेनिटाइज करते रहें। राज्य के नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि अभी केंद्र सरकार से कोरोना को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मामले 354 हैं।