शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। 24 दिन के बजट सत्र के पहले ही दिन विपक्ष के हंगामे के आसार हैं। विपक्षी दल भाजपा ने सरकारी संस्थानों को बंद करने और अन्य मामलों में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। पहले दिन प्रश्नकाल में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। सत्र के लिए सीएम जयराम ठाकुर अपनी पुरानी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे। विधानसभा परिसर में पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।
यह भी पढ़ेंःhimachal : हिमाचल की सुक्खू सरकार ने बाहरी राज्यों के वाहनों पर लगने वाला प्रवेश शुल्क बढ़ाया
मुख्यमंत्री सुक्खू अपने कार्यकाल का पहला बजट 17 मार्च को पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 का यह बजट 29 मार्च को पारित किया जाएगा। राज्य की 14वीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र होगा। यह बजट सत्र छह अप्रैल को संपन्न होगा। मंगलवार को सत्रारंभ में मुख्यमंत्री सबसे पहले अपने मंत्रियों का परिचय देंगे। उसके बाद सदन में पूर्व मंत्री मनसा राम के देहांत पर शोकोद्गार प्रस्ताव पर विधानसभा सदस्यों के वक्तव्य होंगे। फिर प्रश्नकाल की घोषणा होगी, जिसमें संस्थानों को बंद करने, डॉक्टरों की भर्ती, सड़कों की बदहाली जैसे मसलों पर सवालों के जवाब मांगे जाएंगे।
सदन के पटल पर जल उपकर विधेयक रखेंगे, अनुपूरक बजट की मांगों को भी प्रस्तुत करेंगे मुख्यमंत्री नगर निगम संशोधन अध्यादेश और उप मुख्यमंत्री जल उपकर अध्यादेश को सदन के पटल पर रखेंगे।