हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस इस सीजन की पहली मौत हुई है। आईजीएमसी शिमला में दाखिल 75 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में करीब 100 दिनों के बाद किसी कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिला के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग मरीज का कोविड-19 टेस्ट किया गया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गंभीर स्थिति में मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। सुबह के वक्त मरीज की मौत हो गई। उधर, जिला शिमला में सोमवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज आया है। इसी के साथ ही अब सक्रिय केसों की संख्या छह हो गई है। एक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुआ है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में 414 मरीजों के कोरोना सैंपल लिए, इसमें 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह भी पढ़ेंःhimachal budget session : बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने किया हंगामा, 17 को सुक्खू सरकार पेश करेगी बजट