weather update: मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट – The Hill News

weather update: मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। कोहरे की घनी चादर से हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अगले चार दिनों के लिए मैदानी इलाकों हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि छह जनवरी तक प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में बहुत अधिक कोहरा छाने की संभावना है। इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- rishabh pant: आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट हुए ऋषभ पंत, तेजी से हो रहा सेहत में सुधार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *