देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को युवा बेरोजगारों के समर्थन में नंगे पांव डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा से गांधी पार्क में पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा तक पदयात्रा करेंगे। सोमवार को प्रेस को बयान जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात कही है।
हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सर्वाधिक बेरोजगारी है, यहां भर्तियों के नाम पर नौजवानों से लगातार ठगी हो रही है। युवाओं को कभी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, कभी विधानसभा तो कभी लोकसेवा आयोग के झमेले झेलने पड़ रहे हैं। पिछले छह साल से लोक सेवा आयोग की भर्तियां रुकी पड़ी हैं। अधियाचन जाने के बाद भी पद वापस ले लिए जाते हैं। जिन युवाओं ने किसी भी क्षेत्र में डिप्लोमा किया, वह खाली घूम रहे हैं। नौकरी के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य के अंदर बेहद गंभीर स्थिति बनी है।
बेरोजगारों के प्रति अपनी भावनात्मक एकता प्रकट करने के लिए वह मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे डिस्पेंसरी रोड से गांधी पार्क तक नंगेपांव पदयात्रा करेंगे। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि वह कांग्रेसजनों से इसकी अनुमति नहीं ले पाए हैं।