Punjab: विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा की विधायकी दांव पर, छेड़छाड़ मामले में आज सजा का ऐलान – The Hill News

Punjab: विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा की विधायकी दांव पर, छेड़छाड़ मामले में आज सजा का ऐलान

तरनतारन। पंजाब के तरनतारन जिले के एडिशनल सेशन जज की अदालत आज (शुक्रवार, 12 सितंबर 2025) विवाह पैलेस में लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में दोषी करार दिए गए विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा की सजा का ऐलान करेगी। यह फैसला तय करेगा कि लालपुरा आज जेल जाएंगे या अपनी विधायकी बचाने में कामयाब होंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अगर उन्हें दो साल की भी जेल होती है, तो उनकी विधायकी तत्काल खत्म हो जाएगी।

तीन से पांच साल की हो सकती है जेल

अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए मनजिंदर सिंह लालपुरा के खिलाफ लगी धाराओं के अनुसार, उन्हें तीन से पांच वर्ष की जेल हो सकती है। हालांकि, मार्च 2013 में एफआईआर दर्ज होने के बाद वह छह महीने तक जेल में रह चुके हैं। यह मामला 3 मार्च 2013 को गांव उसमां निवासी युवती हरबिंदर कौर की शिकायत पर थाना सिटी में दर्ज की गई एफआईआर नंबर 69 से संबंधित है। हरबिंदर कौर अपने मौसेरे भाई के विवाह में परिवार सहित शामिल होने गई थीं, जब उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले के सभी 11 दोषियों को आज सजा सुनाई जानी है।

ब्यूरोक्रेट्स से तकरार और सियासी निशाना

पूर्व सैनिक रहे मनजिंदर सिंह लालपुरा अपने दौर में निशानची भी रहे हैं। बतौर विधायक उन्होंने पुलिस और सिविल प्रशासन को अक्सर सियासी तौर पर निशाना बनाया है, जो अब उन पर भारी पड़ रहा है। सितंबर 2023 में जब उनके जीजा को खनन मामले में गिरफ्तार किया गया, तो सियासी पारा चढ़ गया। लालपुरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर तत्कालीन एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान को “हाथों-हाथ निपटने” की चेतावनी देते हुए उन्हें निलंबित करवा दिया था। इतना ही नहीं, मई में सब-इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की हत्या में नामजद आप के सरपंच कुलदीप सिंह और उसके पारिवारिक सदस्यों को हत्या के मामले से क्लीन चिट दिलवाकर जेल से मुक्त करवाने के साथ-साथ अपनी बात न मानने वाले एसएसपी अभिमन्यु राणा का तबादला भी करवाया था।

आप से जुड़े लालपुरा का राजनीतिक सफर

सड़क से लेकर संसद तक गूंजे उसमां कांड के बाद मनजिंदर सिंह लालपुरा आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे। उन्हें जिला तरनतारन के अध्यक्ष (युवा विंग) से लेकर पंजाब स्तर की प्रधानगी की जिम्मेदारी भी मिलती रही। 2019 में खडूर साहिब हलके में लोकसभा चुनाव में लालपुरा आप के प्रत्याशी थे, लेकिन उन्हें केवल 13,656 (1.3 फीसदी) वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। 2022 के आम चुनावों में लालपुरा ने 55,756 (38.38 फीसदी) वोट लेकर पहली बार विधायक का चुनाव जीता था।

पीड़िता हरबिंदर कौर उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी

जब 2022 में खडूर साहिब से मनजिंदर सिंह लालपुरा को आप की टिकट मिलने की आहट सुनाई दी, तो पीड़िता हरबिंदर कौर उसमां ने पार्टी लीडरशिप को मिलकर अपने साथ हुए व्यवहार का वास्ता दिया था। टिकट मिलते ही पीड़िता ने परिवार सहित लालपुरा का विरोध करते हुए गांव-गांव जाकर अपनी बात रखी थी। अब हलका तरनतारन में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर हरबिंदर कौर उसमां आजाद प्रत्याशी के तौर पर प्रचार में जुटी हैं। उनका कहना है कि “सिर पर ओढ़े दुपट्टे का वास्ता देकर हलके के लोगों से वोट मांगूंगी।”

 

Pls read:Punjab: लुधियाना में किराएदार ने मकान मालिक से संबंध बनाए, बेटी पैदा हुई और मकान बेचकर फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *