लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किराएदार पर अपनी मकान मालिक युवती से शारीरिक संबंध बनाने, उससे एक बेटी पैदा होने और बाद में धोखे से उसका मकान बेचकर फरार होने का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत पर थाना साहनेवाल पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपित की पहचान ढंडारी कलां निवासी शंभू गिरी के रूप में हुई है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित शंभू गिरी 2024 से उसके मकान में किराएदार था और अपने परिवार के साथ वहां रहता था. पीड़िता का आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद आरोपित ने उससे अवैध संबंध बना लिए, जिससे उसे एक लड़की भी पैदा हुई.
जानकारी के अनुसार, आरोपित ने पीड़िता को झांसे में रखकर पहले धोखे से उसका मकान अपने नाम करवा लिया और बाद में उसे बेचकर सारी पेमेंट लेकर फरार हो गया. पीड़िता ने पहले तो उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पीड़िता ने मई महीने में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस का कहना है कि आरोपित पर कार्रवाई करके उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पीड़िता का सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाकर आगे की जांच जारी है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पुलिस जल्द से जल्द आरोपित को पकड़ने का प्रयास कर रही है.