डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर): भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ बहने वाली रावी नदी अब शांत हो गई है, जिसने हाल ही में तबाही मचाई थी। पिछले दिनों रावी की बाढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी कंटीली तार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गेट और बॉर्डर आउटर पोस्ट (बीओपी) डूब गई थीं। कई जगहों पर कंटीली तार को भी नुकसान पहुंचा था। अब पानी घटने के बाद बीएसएफ के जवान सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए कंटीली तार को ठीक करने और बीओपी में भरी गाद निकालने में जुटे हैं। पंजाब की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से सटी है, जिसमें से बीएसएफ के गुरदासपुर सेक्टर में 136 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है।
बाढ़ में गुरदासपुर, पठानकोट और अमृतसर के अजनाला क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए थे। सीमा पर लगी कंटीली तार, गेट, निगरानी टावर और बीओपी पोस्टों में पानी भर गया था। इसके बाद जवानों को हेलीकॉप्टर और नाव के जरिये सुरक्षित जगह पहुंचाया गया था। जिन स्थानों पर अधिक पानी था, वहां जवानों को ऊंची जगह तैनात कर दिया गया था, ताकि दुश्मन देश कोई नापाक हरकत न कर सके। अब पानी घटने पर जवान फिर पुरानी जगह पहुंच गए हैं।
डीआईजी जेके बिर्दी ने बताया कि बाढ़ से कई जगह कंटीली तार प्रभावित हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है। संवेदनशील स्थानों पर जवान मुस्तैद हैं। पानी कम होने के बावजूद किसी भी घुसपैठ को नाकाम करने के लिए चौकसी जरूरी है। तारों में झाड़ियां, लकड़ी, मरे हुए पशु और जहरीले सांप फंसे हुए हैं, जिन्हें हटाया जा रहा है। सड़कों की भी मरम्मत की जा रही है। जिला प्रशासन से सीमा पर सफाई के काम में सहायता के लिए मनरेगा मजदूरों को लगाने की मांग की गई है।
रावी नदी लगभग 20 स्थानों पर पाकिस्तान में प्रवेश करती है। डेरा बाबा नानक के पास लगभग 15 किलोमीटर का क्षेत्र ऐसा है, जहां रावी नदी कई बार पाकिस्तान से होकर भारतीय सीमा में आती है। पाकिस्तानी तस्कर रावी में पानी बढ़ने का इंतजार करते हैं। गत वर्ष बाढ़ के दौरान पाकिस्तानी तस्करों ने जलकुंभी में फुटबॉल के ब्लैडरों में भरकर 50 किलो हेरोइन भेजी थी, जिसे पकड़ लिया गया था।
रावी के उफान के कारण कई स्थानों पर कंटीली तार टूट गई थी। घुसपैठ की आशंका को देखते हुए जवानों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। टूटी हुई कंटीली तार ठीक की जा रही है और निगरानी पोस्टों में भरी गाद निकाली जा रही है। फिलहाल बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है और हर पल पैनी नजर रखी जा रही है।
Pls reaD:Punjab: पंजाब में धान खरीद सीजन की तैयारियां तेज: मंत्री कटारूचक ने अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश